Mathura Video Viral: होली का त्यौहार मनाने भक्तों की भारी भीड़ मथुरा में देखी जा रही है. देश के कोने-कोने से भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. यहां इतनी भारी संख्या में भक्त होली खेलने के लिए पहुंचे हैं. मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में डेढ़ महीने तक होली मनाई जाएगी. साथ ही यहां आसपास के मंदिरों में भी खड़े होने तक की जगह नहीं बची है. भक्तों की भारी भीड़ लाइन में दर्शन के इंतजार में है. वीडियो में साफ देख सकते है कि बांके बिहारी जी के पास की गलियां कितनी भक्तों से भरी हुई है यहां पर पैर रखने तक की जगह नहीं है और साथ ही मंदिरों के अंदर भी पैर रखने तक की जगह नहीं है.