Varanasi Train Video: वाराणसी-प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के चलते रेलवे स्टेशनों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा है. हालत यह है कि ट्रेनों की बोगियों में जगह नहीं मिलने पर यात्री ट्रेन के इंजन पर भी कब्जा कर ले रहे हैं. बीती रात वाराणसी के कैंट स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची. ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु एक एक कर के करीब बीस लोग ट्रेन के इंजन में सवार हो गए. लोको पायलट जब ट्रेन के परिचालन के लिए पहुंचा तो यात्रियों ने इंजन का दरवाजा ही नहीं खोला. श्रद्धालुओं को उतारने और इंजन का गेट खुलवाने का बहुत प्रयास के बाद लोको पायलट ने जीआरपी को बुलाया. जीआरपी ने यात्रियों को बलपूर्वक नीचे उतारा. वीडियो देखें