IQ Level Calculation: कोई बच्चा हो या कोई कॉम्पटिशन की तैयारी करने वाला छात्र या फिर एक आम इंसान, हर किसी के IQ लेवल की जांच और इसकी जरुरत अमूमन हर दिन और हर काम में होती है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये IQ क्या होता है? कैसे इसका कैल्कुलेशन किया जाता है? आपकी इन्हीं क्वेरी की जानकारी, जानक्वेरी के आज के अंक में आपको दि जाएगी...