Jhansi Students Protest: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के परिसर में बने झलकारी बाई गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों ने देर रात हंगामा और धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. उनका विरोध प्रदर्शन वार्डन के खिलाफ था. प्रदर्शनकारी लड़कियों का आरोप है कि हॉस्टल वार्डन हमारी किसी भी काम को नहीं करती हैं. अगर किसी लड़की की रात में तबीयत खराब हो या बीमार हो उसके लिए एंबुलेंस नहीं बुलाई जाती है. हाल ही में एक लड़की को ऑटो से हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. वाटर कूलर को सही करने की बात कहें तो उसको भी इग्नोर कर देती है. बिजली नहीं आने की शिकायत करने पर उल्टा लड़कियों को ही दोषी ठहरा कर डांटा जाता है. इन सब समस्याओं से परेशान होकर रात में लड़कियों ने कुलपति के बंगले के सामने प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया और हॉस्टल वार्डन को बदलने की मांग उठाई. वीडियो देखें