Kannauj Video: यातायात प्रभारी के द्वारा ब्रिथ एनलाइजर से जांच करने पर मिली शराब की मात्रा, "ड्राइवर बोला साहब इत्ती सी पी". नशेड़ी वाहन चालकों के विरोध यातायात प्रभारी आफाक का चेकिंग अभियान चला, नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए ड्राइवर का कबूलनामा देख आएगी हंसी, कन्नौज के हरदोई मोड़ पर सोमवार देर रात चलाया गया है चेकिंग अभियान.