Seema Haider Karwa Chauth: अपने पति की लंबी आयु और उसकी सलामती के लिए सुहागिने आज करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी पति सचिन मीणा के लिए करवा चौथ का पहला व्रत रखा है. इस मौके पर सीमा दुल्हन की तरह सजी और सचिन के साथ करवा चौथ की स्पेशल रील बनाई. बता दें कि मंगलवार को सीमा ने वीडियो शेयर कर करवा चौथ के लिए मायके से आया सामान भी दिखाया था. ये सामान उनके मुंहबोले भाई एपी सिंह ने भेजा था.