Mathura Viral Video: मथुरा में विकास को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की गईं. सांसद का जनता के दुख-दर्द से इतना लगाव की खुद खेत में उनके साथ कटाई करते हुए दिखाई दीं. लेकिन विकास की हकीकत क्या है मानसून के पहले हफ्तें में हुई बारिश ने ही इसकी पोल खोल दी है. देखिये कहीं स्कूल बस डूब रही है तो कहीं एंबुलेंस पानी में तैर रही है.