Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में शादी की दावत मेहमानों को भारी पड़ गई. यहां दावत ए वलीमा में चिकन बिरयानी खाने के बाद दर्जनभर मेहमानों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना ग्राम राजा रामपुर मेई की है जहां मैकू खान के पुत्र इरफान की शादी का वलीमा चल रहा था.