Arvind Rajbhar Viral Video: अरुण राजभर अपने पिता ओपी राजभर की तरह ही शेखी बघारने में कम नहीं है. घोसी लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार और अपने भाई अरविंद राजभर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अरुण राजभर ने कहा कि घोसी की जनता उनकी पार्टी सुभासपा के चुनाव चिन्ह छड़ी पर इतना बटन दबाएगी कि EC की मशीन काम करना बंद कर देगी.