Kashipur Patwari Arrested: काशीपुर तहसील में बुधवार को विजिलेंस ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया. पटवारी ने आय प्रमाण पत्र के एवज में सात हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. उधर विजिलेंस के छापे के बाद तहसील में मौजूद वकीलों ने हंगामा करते हुए पटवारी को निर्दोष बताया. काफी देर तक पुलिस और वकीलों के बीच बहस चलती रही. उधर बंद कमरे में विजिलेंस अपनी कार्रवाई करती रही. बरखेड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि काशीपुर तहसील में आय प्रमाण पत्र के लिए सात हजार की रिश्वत पटवारी ने मांगी है. जिस पर विजिलेंस के सीओ अनिल सिंह मनराल ने अपनी टीम के साथ पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया.