Prayagraj Accident News: प्रयागराज में हंडिया टोल के पास दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू टवेरा कार बिजली के खंबे से टकरा गई, जिससे कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. मरने वालों में चार महिलाएं और एक बच्चा है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और आगे की कार्रवाई की गई. कार सवार लोग प्रयागराज के शिवगढ़ से विध्यांचल दर्शन के लिए जा रहे थे.