PM Modi Interacts with Indian Gamers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के टॉप गेमिंग क्रिएटर्स के बीच हुई दिलचस्प बातचीत का पूरा वीडियो सामने आया है. पीएम मोदी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया गया है. इससे पहले पीएम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस मुलाकात का एक टीजर रिलीज किया गया था, जिसे अब तक कई लाख व्यूज मिल चुके हैं. दरअसल, पीएम मोदी ने 7 टॉप इंडियन गेमर्स के साथ मुलाकात की. इनमें नमन माथुर ( SoulMortal), मिथिलेश पाटणकर (MythPat), अनिमेष अग्रवाल (8bitThug), पायल धरे (PayalGaming), गणेश गंगाधर (SkRossi), अंशू बिष्ट और तीर्थ मेहता शामिल हैं. वीडियो देखें