Zaheer Khan Video: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सेमीफाइनलिस्ट टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी. उन्होंने कहा कि, ‘सेमीफाइनल में टीम इंडिया जरूर होगी इसमें कोई शक नहीं है. टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है. न्यूजीलैंड ने हमेशा ही इन टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जहीर खान ने पाकिस्तान टीम को लेकर कहा कि, ‘पाकिस्तान उतनी अच्छी क्रिकेट लगातार नहीं खेल रही है, मेरे हिसाब से यही चार टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगी. बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से UAE में खेला जाएगा.