Meerut Video: मेरठ के गंगानगर स्थित रोमियो लेन रेस्टोरेंट में शुक्रवार को एक ज्योतिष परिवार ने हंगामा खड़ा कर दिया. परिवार ने विलायती वेज ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें गलती से रोस्टेड चिकन परोसा गया. स्वाद अजीब लगने पर पूछताछ की गई, तो नॉनवेज परोसे जाने का खुलासा हुआ. परिवार ने इसे धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ बताते हुए वेटर पर जानबूझकर धर्मभ्रष्ट करने का आरोप लगाया. घटना के बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. रेस्टोरेंट स्टाफ ने अपनी गलती मानी, लेकिन संचालक ने इसे साजिश करार दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.