Akshara Singh Stage Show in Jaunpur: यूपी के जौनपुर में बुधवार देर रात को बवाल हो गया. गणपति उत्सव के अवसर पर अक्षरा सिंह का स्टेज शो चल रहा था. जैसे ही अक्षरा सिंह ने प्रसिद्ध गाना ‘जान मारे लहंगा ई लखनऊवा…’ गाना शुरू किया, पांडाल में कुर्सियां चलनी शुरू हो गई. 300 से अधिक बाउंसर और तीन थानों की पुलिस फोर्स भी कुछ नहीं कर पाई. आखिर में अक्षरा सिंह का स्टेज शो रोकना पड़ा. लोगों का आरोप था कि गणेश उत्सव में अश्लील गाने गाए जा रहे थे.