Meerut: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आसमानी आफत लगातार अपना कहर बरसाए जा रही है. लगातार हो रही बारिश और नदियों से छोड़े जा रहे पानी के कारण तटीय इलाकों के साथ रिहायशी इलाकों में भी भारी जलभराव हो गया है. इसी बीच मेरठ के मोहनपुर इलाके से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई. एक चलती हुई कार अचानक से एक बड़े नाले में जा गिरी. बताया जा रहा है कि सड़क पर पानी भरे होने के कारण चालक को खुले हुए नाले का अंदाजा नहीं लग सका और कार अचानक से नाले में चली गई. कड़ी मशक्कत के बाद कार को नाले से बाहर निकाला गया. देखिए वीडियो...