यूपी नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. 4 और 11 मई को मतदान हुआ था, जिनकी गणना आज की जा रही है.ऐसे में हम शाहजहांपुर नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है, बता दें वार्ड 1 धूमनाथ नगर से जूली देवी जीतीं ने जीत हासिल की है जूली देवी ने सिर्फ 11 वोट से जीत दर्ज की है,