उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की श्रेया रस्तोगी ने देशवासियों को जल्द ही ऐसा तोहफा देने जा रही हैं, जिसके बारे में आपने अब तक कहानी, किताब और खयालों में सुना होगा. अभी कुछ ही दिन पहले दिल्ली में हुए भारत ड्रोन महोत्सव में देश की पहली ड्रोन टैक्सी प्रदर्शित की गई जो जल्दी ही आपके घर की छत से आपके लिए उपलब्ध होगी. और यूपी वालों के लिए खुशी की बात यह है कि भारत की पहली उड़ने वाली टैक्सी को जो टीम बना रही है मुरादाबाद की श्रेया रस्तोगी उस टीम का अहम हिस्सा हैं. श्रेया रस्तोगी ने साल 2018 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद अमेरिका की प्रसिद्ध संस्था नासा में काम करने लगी.