Unnao Roadways Bus Viral Video: उन्नाव में यूपी रोडवेज की बस में हैरान कर देने वाला नजारा दिखाई दिया. यहां ड्राइवर के पास बैठा एक शख्स गियर को रस्सी से बांधकर थामे नजर आए. जाहिर ये बस यात्रियों के लिए काफी जोखिमभरा है. जानकारी के मुताबिक यह बस उन्नाव से रायबरेली जा रही थी.