हेमकांत नौटियाल/उत्तरकाशी : शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुट रही है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में प्राचीन शक्ति मंदिर में स्थापित त्रिशूल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दरअसल, इस त्रिशूल को महज उंगली भर से छूने से ही ये हिलने लगता है, वहीं अगर इसे बल पूर्वक धक्का दिया जाए तो कोई इसे हिला तक नहीं सकता. तो आइये जानते हैं उत्तराखंड के प्राचीन शक्ति मंदिर की कहानी.