Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अलीगढ़ (Aligarh) का एक सरकारी स्कूल पिछले 9 सालों से बिन प्रिंसिपल के ही चल रहा है. स्कूल का प्रिंसिपल बिना अनुमति के पिछले 9 साल से नदारद था, उसके बाद भी उसको सरकार की तरफ से वेतन मिलता रहा. इस सरकारी स्कूल में अप्रैल 2014 में सीनियोरिटी के आधार पर विद्यालय के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार को नियुक्त किया गया था और तब से लगातार बिना किसी सूचना के स्कूल से गैरहाजिर रहे. मामले को देखकर डीएम ने प्रिंसिपल के विरुद्ध कार्रवाई की है. अब सोचने वाली बात यह है की 9 साल स्कूल से गायब रहने के बाद ऐसे प्रिंसिपल को क्या सजा होगी....