बरेली में छेड़छाड़ की वीडियो सीसीटीवी में कैद. दरअसल, दोनों नाबिलिक लड़किया रास्ते में जा रही थी कि आचानक एक युवक बाइक पर सवार होकर आया और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिसके बाद एक युवती तो वहां से भाग गई वहीं दूसरी युवती ने जमीन से पत्थर उड़ाकर उस मनचले के ऊपर मारा. इसके बाद मनचला वहां से फरार हो गया. यहीं पास में लगे एक सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई. अब पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है. यह मामला बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर का है.