DEORIA/TRIPURESH TRIPATHI: देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रही दो छात्राओं के साथ छेड़खानी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो छात्राएं शोहदों से बचकर चिल्लाती भागती हुई आ रही हैं. छात्राओं का शोर सुनकर आसपास के लोग वहां दौड़े जिन्हें देख शोहदे वहां से भाग निकले. यह पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया है.