जिसको गले लगा लिया वो दूर हो गया...बशीर बद्र की कलम से निकले 10 मशहूर शेर

Shailjakant Mishra
Feb 19, 2025

राह में कोई मोड़ आएगा

अभी राह में कई मोड़ हैं कोई आएगा कोई जाएगा तुम्हें जिस ने दिल से भुला दिया उसे भूलने की दुआ करो

दूर हो गया..

अच्छा तुम्हारे शहर का दस्तूर हो गया जिस को गले लगा लिया वो दूर हो गया

अगर फुर्सत मिले

अगर फ़ुर्सत मिले पानी की तहरीरों को पढ़ लेना हर इक दरिया हज़ारों साल का अफ़्साना लिखता है

तलाश करूं..

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा

अजीब शख़्स है..

अजीब शख़्स है नाराज़ हो के हँसता है मैं चाहता हूँ ख़फ़ा हो तो वो ख़फ़ा ही लगे

आदमी हूं मैं

इसीलिए तो यहाँ अब भी अजनबी हूँ मैं तमाम लोग फ़रिश्ते हैं आदमी हूँ मैं

उड़ने दो परिंदों को

उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा मे फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते

जिंदगी की शाम हो जाए

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

कितनी सच्चाई से

कितनी सच्चाई से मुझ से ज़िंदगी ने कह दिया तू नहीं मेरा तो कोई दूसरा हो जाएगा

..रात ही रात होगी

चराग़ों को आँखों में महफ़ूज़ रखना बड़ी दूर तक रात ही रात होगी

VIEW ALL

Read Next Story