भारत के इस गांव से है कमला हैरिस का कनेक्शन, जीत के लिए लोग कर रहे खास पूजा
Advertisement
trendingNow12501367

भारत के इस गांव से है कमला हैरिस का कनेक्शन, जीत के लिए लोग कर रहे खास पूजा

कमला हैरिस की जीत के लिए उनके पैतृक गांव तमिलनाडु के तिरुवनंतपुरम जिले के थुलसेंद्रपुरम में 'श्री धर्मस्थ मंदिर' में विशेष पूजा का आयोजन किया गया, ताकि उनको राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिले. थुलसेंद्रपुरम में 'श्री धर्मसस्थ मंदिर' कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन का पैतृक मंदिर है.

भारत के इस गांव से है कमला हैरिस का कनेक्शन, जीत के लिए लोग कर रहे खास पूजा

US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज (5 नवंबर) मतदान होगा. चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप बाजी मारेंगे या डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस जीतेंगी, ये फैसला 16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे. इस बीच कमला हैरिस की जीत के लिए उनके पैतृक गांव तमिलनाडु के तिरुवनंतपुरम जिले के थुलसेंद्रपुरम में 'श्री धर्मस्थ मंदिर' में विशेष पूजा का आयोजन किया गया, ताकि उनको राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिले. थुलसेंद्रपुरम में 'श्री धर्मसस्थ मंदिर' कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन का पैतृक मंदिर है.

कमला हैरिस की मौसी ने दान किए पैसे

कमला हैरिस के नाना पी. सी. गोपालन ने परिवार के पैतृक मंदिर के जीर्णोद्धार में अहम भूमिका निभाई थी और परिवार अपने पारिवारिक देवता को समर्पित पूजा में भाग लेने के लिए नियमित रूप से आता है. मंदिर के बोर्ड पर दिखाया गया है कि कमला ने मंदिर को 5,000 रुपये का दान दिया, जो उनकी मौसी सरला गोपालन ने उनकी ओर से किया.

पूरा गांव कमला के लिए प्रार्थना कर रहा

थुलसेंद्रपुरम के एक ग्रामीण कुमारेसन ने बताया, 'पूरा गांव कमला के लिए प्रार्थना कर रहा है, जिनकी जड़ें यहीं हैं। उनके पैतृक 'श्री धर्मसस्थ मंदिर' समेत कई मंदिरों में उनके लिए कई पूजाएं की गई हैं।' उन्होंने कहा, 'वह एक ऐसी महिला हैं जो वैश्विक मामलों को प्रभावित करने वाले पद के लिए लड़ रही हैं और हमें उनकी विरासत का हिस्सा होने पर गर्व है। हम उनकी जीत के लिए ईमानदारी से प्रार्थना कर रहे हैं.'

बता दें कि गांव के लोग कमला हैरिस की सफलता के लिए आशान्वित हैं और अगर वह जीतती हैं, तो वे 'अन्नदानम' (मुफ्त भोजन वितरण) के साथ जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं. डीएमके पार्षद अरुलमोझी और उनके पति टी सुथाकर ने चंदन, हल्दी और अन्य पवित्र वस्तुओं के साथ एक विशेष 'अभिषेक' (राज्याभिषेक) किया है, साथ ही धर्मस्थ मंदिर में पीठासीन देवता की पूजा की है, जो कमला के पूर्वजों के पारिवारिक देवता हैं.

सुथाकर ने कहा, 'हम अपने यहां की बेटी की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं ताकि वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति बने.' मदुरै स्थित आध्यात्मिक संगठन, अनुशासन अनुग्रहम भी कमला हैरिस की जीत के लिए विशेष पूजा का आयोजन कर रहा है। पुजारी कांची महापेरियावा, भगवान कृष्ण, भगवान मुरुगन, वल्ली, देवनाई, भगवान राम और देवी कामची अम्मन के लिए वैदिक मंत्रों का जाप कर रहे हैं और कमला की सफलता के लिए ध्यान कर रहे हैं. पूरे गांव में तमिल में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें कमला की जीत के लिए प्रार्थना की गई है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news