पुलिस के अनुसार, इस रहस्य के बारे में तब पता चला जब गिरफ्तार सपेरे ने पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी ने सपेरे के कोबरा सांप का इस्तेमाल मृतक अंकित चौहान को कटवाने के लिए किया था.
Trending Photos
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हलद्वानी में अपने प्रेमी को मौत के घाट उतारने के लिए सांप का इस्तेमाल करने वाली महिला को लेकर पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मुख्य फरार आरोपी माही आर्य पिछले दो महीनों से क्राइम शो, 'क्राइम पेट्रोल' के एपिसोड देख रही थी. उसने इसी शो को देखने के बाद हत्या की योजना बनाई.
आरोप है कि माही आर्य ने अपने प्रेमी की सांप से कटवाकर मार डाला. पुलिस के अनुसार, इस रहस्य के बारे में तब पता चला जब गिरफ्तार सपेरे ने पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी ने सपेरे के कोबरा सांप का इस्तेमाल मृतक अंकित चौहान को कटवाने के लिए किया था. यह साजिश कथित तौर पर माही आर्या ने अपने 'वर्तमान प्रेमी' दीप कांडपाल की हत्या के लिए उसकी नौकरानी उषा देवी और उसके पति रामअवतार के साथ मिलकर बनाई थी.
जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों में से एक ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए टीओआई को बताया, “गिरफ्तार सपेरे ने पुलिस को बताया कि माही आर्य ने चौहान की हत्या को कैसे अंजाम देना है यह जानने के लिए 'क्राइम पेट्रोल' के विभिन्न एपिसोड देखे थे, क्योंकि वो कथित तौर पर उसकी जिंदगी में दखल दे रहा था. वह इंटरनेट पर शो भी देखती थी कि सबूत कैसे छुपाएं और अपराध करने के बाद बिना कोई निशान छोड़े कैसे फरार हों.''
अधिकारी ने आगे कहा कि जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आर्या "अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर भाग गई." उन्होंने कहा, "उसने एक सुनियोजित कदम के तहत हत्या से 20 दिन पहले अपने घर पर लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए थे." इस बीच गुरुवार को नैनीताल के एसएसपी, पंकज भट्ट ने चारों फरार आरोपियों में से प्रत्येक पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है.