Rani Bagh Firing: सामने आया कारोबारी के घर पर फायरिंग का वीडियो; बिश्नोई को टपकाना चाहता है 'बंबीहा गैंग'
Advertisement
trendingNow12499139

Rani Bagh Firing: सामने आया कारोबारी के घर पर फायरिंग का वीडियो; बिश्नोई को टपकाना चाहता है 'बंबीहा गैंग'

Bambiha Gang: 26 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली के रानी बाग में एक कारोबारी के घर पर हुई फायरिंग का वीडियो सामने आ गया है. बंबीहा गैंग से जुड़े दो शूटर्स ने यह फायरिंग की थी, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. 

Rani Bagh Firing: सामने आया कारोबारी के घर पर फायरिंग का वीडियो; बिश्नोई को टपकाना चाहता है 'बंबीहा गैंग'

Rani Bagh Firing Video: दिल्ली में एक व्यवसायी के घर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के प्रतिद्वंद्वी बंबीहा गैंग के सदस्यों द्वारा हाल ही में की गई गोलीबारी की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. वीडियो में बाइक सवार दो लोग कारोबारी के घर के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं. कुछ सेकंड बाद उनमें से एक ने घर के अंदर एक चिट फेंकी, जिस पर 'बंबीहा गैंग' लिखा था. इसके तुरंत बाद आरोपी ने घर पर आठ बार गोलीबारी की और इसके बाद वीडियो बंद हो जाता है. अधिकारियों ने बताया कि शूटर ने गोलीबारी का वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में अमेरिका भेजा गया. 

15 करोड़ की वसूली का है मामला:

यह घटना 26 अक्टूबर को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रानी बाग में रात करीब 8.40 बजे हुई. पुलिस के मुताबिक शूटर बिलाल अंसारी (22) और शुहेब (21) ने व्यवसायी से 15 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के लिए गोलीबारी की. 28 और 29 अक्टूबर की रात को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली कि शूटर अपने साथियों से मिलने के लिए राजधानी के ककरोला इलाके में जाएंगे. इसके बाद पुलिस ने लगभग 2:15 बजे नजफगढ़ की ओर जाने वाले ककरोला ड्रेनेज रोड के पास एक निगरानी चौकी बनाई जब शूटर बाइक से वहां पहुँचे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया.

पुलिस ने शूटर के पैर में मारी गोली:

पुलिस की तरफ से मिले इशारे के बाद शूटर्स ने यू-टर्न लेने की कोशिश की लेकिन वो फिसल कर गिर गए. जब पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया तो शूटरों में से एक ने अपनी पिस्तौल निकाली और अधिकारियों पर गोली चला दी. इसके बाद टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई एक आरोपी के पैर में गोली लग गई. इस तरह पुलिस ने दोनों शूटर को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है बंबीहा गैंग:

बता दें कि बंबीहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दुश्मन है. भारत इस गैंग को कौशल चौधरी और उसका सहयोगी अमित डागर है चलाते हैं. कौशल चौधरी खुद इन दिनों गुरुग्राम की एक जेल में कैद है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस गैंग का सरगना दविंदर मशहूर कबड्डी खिलाड़ी था लेकिन एक कत्ल के मामले में उसे जेल हो गई थी. जेल के दौरान ही उसने बंबीहा गैंग की शुरुआत की. जेल के अंदर भी वो बंबीहा के नाम से मशहूर हो गया था. हालांकि सितंबर 2016 में दविंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद गैंग को आगे बढ़ाने का जिम्मा कौशल चौधरी ने उठाया था. हाल ही में सामने एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कौशल चौधरी और लॉरेंस बिश्नोई एक दूसरे के दुश्मन भी और खून के प्यासे हैं. दोनों एक दूसरे को जान से मारने की फिराक में रहते हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news