वर्ष 1921 में 28 जून को भारत के 9वें प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्हा राव का जन्म हुआ था. पी.वी नरसिम्हा राव वर्ष 1991 से 1996 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे और उन्होंने वर्ष 1991 में आर्थिक सुधारों और उदारीकरण की शुरुआत की थी. लेकिन इस सबके बावजूद पी.वी. नरसिनम्हा राव को कभी वो सम्मान नहीं मिला, जिसके वो हकदार थे. प्रधानमंत्री रहते हुए और प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूरा होने के बाद कांग्रेस ने कभी पी.वी. नरसिम्हा राव को वो सम्मान नहीं दिया, जो जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को दिया गया.