Elephant Revenge from Crocodile: जंगली जानवरों का रौद्र रूप ऐसा होता है कि देखकर इंसानों की रूह कांप जाती है. अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में हाथी झुंड के साथ पानी पी रहा था तभी दबे पांव मरमगमच्छ आता है और उसकी सूंड जबड़े में फंसा लेता है. जिसके बाद गुस्से में गजराज जी ने ऐसा सबक सिखाया कि देख आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. देखें वीडियो..................................................