Funny Video Viral: लड़को के ग्रुप ने किया कुछ ऐसा की पूरा सोशल मीडिया हैरान हो गया. इंटरनेट पर बहुत दिनों से एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लड़के ने एक कुत्ता जिसका नाम 'लूडो' है उसको कार के बोनट पर बैठा कर उसके गले में फूलों की माला डालकर आधी रात में गाड़ियों के काफिले के साथ कुत्ते (लूडो) का बोनट पर केक कट करवा कर बर्थडे सेलिब्रेट किया है. पब्लिक ने भी कमेंट सेक्शन में बांध दिए लड़के के लिए तारीफों के पुल. आप भी देखें ये वीडियो........