Weather Forecast: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि अभी एक दिन और बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे.
Trending Photos
Delhi NCR Weather: राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश का दौर जारी है. आज (शनिवार को) दिल्ली-एनसीआर में दिन भर बूंदा-बांदी होती रही. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कल भी बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने कहा है कि 10 तारीख के बाद बारिश नहीं होगी.
दिल्ली में लगा लंबा जाम
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश के कारण जाम लग गया. दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को इसे ध्यान में रखकर लोगों को यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है. दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘आनंद पर्वत लालबत्ती के समीप जलभराव के कारण जखीरा से आगे न्यू रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित हुआ है. यात्रियों को इस हिस्से से बचने की सलाह दी जाती है.’ यात्रियों ने भी शहर के विभिन्न हिस्सों में जाम को लेकर ट्विटर पर जानकारी साझा कीं.
AQI में सुधार
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को सुबह की शुरुआत बारिश की फुहारों के साथ हुई और वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 41 था, जो ‘अच्छी’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में 24 घंटे का औसत AQI शुक्रवार को 55 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.
अगले 24 घंटे के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल,असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, बाकी पूर्वोत्तर भारत और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर