PM Modi Interview Nikhil Kamath: 38 साल के एक शख्स ने पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है, जिसका ट्रेलर ही वायरल हो गया है. लाखों लोग इसे देख चुके हैं. इसमें पीएम ने बड़े ही सहज भाव से मुस्कुराते हुए सवालों के जवाब दिए हैं. खास बात यह है कि पीएम का यह पहला पॉडकास्ट हैं और पॉडकास्ट लेने वाले न कोई एंकर हैं, न ही फिल्मी हस्ती.
Trending Photos
नए साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू आने वाला है. इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल है. यह एक पॉडकास्ट है. इसके बारे में पीएम ने खुद मुस्कुराते हुए कहा कि मेरे लिए पॉडकास्ट पहली बार हो रहा है, पता नहीं ये कैसा जाएगा. यह ट्रेलर देखकर लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि इंटरव्यू ले रहे शख्स कौन हैं?
आमतौर पर लोगों ने देखा है कि पत्रकार या फिल्मी हस्तियां पीएम का इंटरव्यू लेती रही हैं लेकिन इस बार यह नया चेहरा कौन है? कुछ घंटे पहले आए एक ट्रेलर में पीएम का इंटरव्यू लेते समय वह शख्स शुरू में ही कह देते हैं कि मैं आपके साथ बैठकर बातें कर रहा हूं लेकिन मैं नर्वस महसूस कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए यह टफ कन्वर्सेशन है. इसके बाद इंटरव्यू का माहौल ईजी करते हुए मोदी ने कहा कि मेरे लिए पॉडकास्ट पहली बार है. क्या आप जानते हैं कि यह शख्स कौन हैं? पहले यह वीडियो देखिए.
People with The Prime Minister Shri Narendra Modi | Ep 6 Trailer@narendramodi pic.twitter.com/Vm3IXKPiDR
— Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) January 9, 2025
निखिल कामथ ने लिया इंटरव्यू
दरअसल, पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाले शख्स निखिल कामथ हैं. वही इंटरव्यू का ट्रेलर भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर रहे हैं. वह ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Zerodha के सह-संस्थापक और इन्वेस्टर हैं. निखिल आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहते हैं. कर्नाटक में जन्मे 38 साल के निखिल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ट्रू बीकन के को-फाउंडर हैं. वह 2024 फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल थे. वह अपने भाई नितिन के साथ फोर्ब्स की 2024 के लिए भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी जगह बना चुके हैं. निखिल कामथ की नेटवर्थ 3.1 अरब डॉलर बताई जाती है.
पीएम का इंटरव्यू लेते समय निखिल ने कहा कि माफ कीजिएगा अगर मेरी हिंदी अच्छी नहीं हुई. इस पर पीएम ने कहा कि हम दोनों की ऐसे ही चलेगी. इसी में पीएम कहते हैं कि एक भाषण में मैंने कहा था कि मैं भी मनुष्य हूं, मैं कोई देवता थोड़ी हूं.
— Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) January 8, 2025
इस इंटरव्यू में ही निखिल कामथ ने बताया है कि कुछ साल पहले पीएम स्टार्टअप के लोगों से मिलने आए थे, तो वह उनसे आखिरी बार वहीं मिले थे. तब भी वह पीएम से सवाल ही पूछ रहे थे. इस पर मोदी मुस्कुरा दिए.