AAI ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल
Advertisement
trendingNow11233705

AAI ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

AAI Recruitment 2022: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की तरफ से जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

AAI ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India) की तरफ से जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत एएआई द्वारा कुल 400 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2022 से शुरू हो चुकी है.अभ्यर्थी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2022 तय की गई है.

अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद 3 सालों तक सेवा के लिए 7 लाख रुपए का श्योरिटी बॉन्ड साइन करना होगा.  

वर्गों के अनुसार वैकेंसी डिटेल
1. अनारक्षित कैटेगरी - 163 पद
2. ओबीसी कैटेगरी - 108 पद
3. एससी कैटेगरी - 59 पद
4. एसटी कैटेगरी - 30 पद
5. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी - 40 पद

4 साल बाद अग्निवीरों को इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा काम, जानें पूरी डिटेल

आवेदन शुल्क
जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपए जमा करने होंगे.

शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च संस्थान से मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ फुल टाइम डिग्री प्राप्त किया होना अनिवार्य है. इसके अलावा अभ्यर्थी ने कक्षा 12वीं में अंग्रेजी विषय जरूर पढ़ा होना चाहिए.

अधिकतम आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 14 जुलाई 2022 को 27 वर्ष से अधिक की नहीं हेनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Trending news