BPSC 67th Prelims Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से अभी तक यह जानकारी साझा नहीं की गई है कि अगस्त में होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पहले वाले एडमिट कार्ड ही चलेंगें या फिर आयोग नए एडमिट कार्ड जारी करेंगा. हालांकि, जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया जा सकता है, ऐसे में नए एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से कल यानी 18 जून को 2022 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार, बीपीएससी 67वीं पीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam) का आयोजन अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा. हालांकि, आयोग की तरफ से अब तक बीपीएससी 67वीं पीलिम्स परीक्षा की सटीक तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अभ्यर्थी अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह की संभावित तारीख के हिसाब से अपनी तैयारी कर सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले 8 मई 2022 को बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परीक्षा का आयोजन 802 पदों के लिए किया गया था, जिसके लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे.
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से अभी तक यह जानकारी भी साझा नहीं की गई है कि अगस्त में होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पहले वाले एडमिट कार्ड ही चलेंगें या फिर आयोग नए एडमिट कार्ड जारी करेंगा. हालांकि, जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया जा सकता है, ऐसे में नए एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं.
BHEL में निकली ट्रेड अप्रेंटिस के 184 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन @hwr.bhel.com
बता दें कि बीपीएससी की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का प्रश्न पत्र वायरल होने के मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से पिछले एक महीने में कई भर्ती परीक्षाओं को रद्द किया जा चुका है. बीपीएससी ने हाल ही में 2 और 3 जुलाई को आयोजित होने वाली एई प्रतियोगिता परीक्षा (AE Competitive Exam) को भी स्थगित कर दिया था. इसके अलावा 12 एवं 13 जून को होने वाली सहायक अभियंता असैनिक 2020 की लिखित परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी. वहीं, कल यानी 18 जून 2022 को आयोजित होने वाली असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा को भी टाल दिया गया था.