AOC Recruitment 2023: इंडियन आर्मी ऑर्डिनेंस भर्ती 2023 के तहत 10वीं पास युवाओं के आवेदन मांगे गए हैं. इसके जरिए कुल 1793 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इंडियन आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे.
Trending Photos
AOC Recruitment 2023: बेहतर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा मौका है. दरअसल, एओसी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इंडियन आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2023 के तहत अलग-अलग पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड में अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह अप्लाई कर दें.
ऑफिशियल वेबसाइट
इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अभ्यर्थी एओसी भर्ती 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
आवेदन की लास्ट डेट
इंडियन आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी है, यानी अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 21 दिन का समय दिया गया है.
वैकेंसी डिटेल
इन पदों के तहत मटेरियल असिस्टेंट/फायरमैन /ट्रैड्समेन के कुल 1793 पदों को भरा जाएगा.
ट्रेड्समैन मेट (टीएमएम) 1249 (यूआर-508, एससी-187, एसटी-93, ईडब्ल्यूएस-124, ओबीसी-337)
फायरमैन (एफएम) 544 (यूआर-222, एससी-81, एसटी-40, ओबीसी-147, ईडब्ल्यूएस-54)
एज लिमिट
एओसी भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच रखी गई है. आयु की गणना लास्ट डेट के मुताबिक की जाएगी. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी कैंटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
एओसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होता.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
सैलरी
आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2023 के लिए तहत विभिन्न पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर वेतनमान रुपये 5200- 20000/- ग्रेड पे 2800/- के साथ दिया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
अब 'लेटेस्ट न्यूज़' के सेक्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें.
अब लॉगइन करें और 'अप्लाई ऑनलाइन' पर क्लिक करें.
अब मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करें.
इसके बाद जरूरी दस्तावेज, फोटो सिग्नेचर अपलोड करें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
एक फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.