Agniveer Bharti Rally: इन अग्निवीर भर्ती रैलियों की तारीखों में किए गए बदलाव, यहां देखें नई तिथियां
Advertisement
trendingNow11383150

Agniveer Bharti Rally: इन अग्निवीर भर्ती रैलियों की तारीखों में किए गए बदलाव, यहां देखें नई तिथियां

Agniveer Bharti Rally: पश्चिम बंगाल में तीन अग्निवीर भर्ती रैलियों की तारीखों में बदलाव किए गए हैं. नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यूपी, बिहार में भी तिथियों में बदलाव हुए हैं. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर joinindianarmy.nic.in पर  नई तारीखें समेत अन्य सभी डिटेल देख सकते हैं.

Agniveer Bharti Rally: इन अग्निवीर भर्ती रैलियों की तारीखों में किए गए बदलाव, यहां देखें नई तिथियां

Indian Army Agniveer Bharti Rally 2022: देश में के कई राज्यों में अलग-अलग जगह पर अग्निवीर भर्ती रैलियों का आयोजन तय तारीखों पर किया जाना था. हालांकि, अब इनकी तिथियों में बदलाव किया गया है. पश्चिम बंगाल में तीन अग्निवीर भर्ती रैलियों की तारीखों में बदलाव किए गए हैं. यह अग्निवीर भर्ती रैली कोलकाता आरओ हेडक्वार्टर के तहत होने वाली है. बता दें कि रैली सेरसा स्टेडियम, खड़गपुर में ही आयोजित की जाएगी. वहीं, एआरओ सिलीगुड़ी ने अग्निवीर भर्ती रैली की तारीख में बदलाव किया है. रैली पहले आयोजित की जाने वाली जगह (बैकुंठपुर आर्मी ग्राउंड, सेवक मिलिट्री स्टेशन, बीएसएफ एसटीसी सलुगारा पश्चिम बंगाल) पर ही होगी.

जबकि, एआरओ बहरामपुर में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तारीख भी बदली गई है. यह रैली डीएल रॉय मेमोरियल स्टेडियम, कृष्णानगर, नादिया में ही होगी. इसके अलावा के शामली, झांसी-जालौन के तहत आने वाली अग्निवीर भर्ती रैली तिथि में भी बदलाव हुआ है. यहां हम आपको बता रहें हैं कि कहां-कहां अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित की गई है और सेना अगली किन तारीखों पर इन रैलियों का आयोजन करने जा रही है.  

दानापुर बिहार में भी अग्निवीर भर्ती रैली निरस्त
बिहार के कार्यालय दानापुर के चांदमारी मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली 7 से 23 अक्टूबर तक होने वाली थी. इस भर्ती का आयोजन 7 जिलों पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली के अभ्यर्थियों के लिए होना है. इस अग्निवीर भर्ती रैली को स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर joinindianarmy.nic.in पर  नई तारीखें देख  सकते हैं. 

कब कहां होनी थी भर्ती रैली
पश्चिम बंगाल में कोलकाता आरओ हेडक्वार्टर के तहत होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली पहले 10 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच होनी थी, जो  अब 16 नवंबर से 24 नवंबर 2022 तक होगी. जबकि, सीएमपी के लिए महिला अभ्यर्थियों की रैली 25 नवंबर 2022 को होगी. 
एआरओ सिलीगुड़ी के तहत अग्निवीर भर्ती रैली पहले 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2022 के बीच होनी थी, जबकि अब 29 नवंबर से 6 दिसंबर 2022 के बीच होगी. 
एआरओ बहरामपुर अग्निवीर भर्ती रैली पहले 16 नवंबर से 24 नवंबर 2022 के बीच होनी थी, जबकि अब 11 दिसंबर से 19 दिसंबर 2022 के बीच होगी.
वहीं, गाजियाबाद में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली बारिश के चलते मैदान में पानी भरा होने कारण स्थगित कर दी गई. पहले यह 24 सितंबर 2022 को होने वाली थी, जो 12 अक्टूबर को होगी.

शामली में 11 अक्टूबर को होगी रैली 
शामली में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली अब 11 अक्टूबर 2022 को होगी. अभ्यर्थी ध्यान दें कि उन्हें अपने एजमिट कार्ड, डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स के साथ 10 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर पहुंचना होगा. 10 अक्टूबर को रात में अभ्यर्थियों को एंट्री दी जाएगी. 11 अक्टूबर 2022 को सुबह 6 बजे दौड़ आयोजित की जाएगी. 

झांसी-जालौन में भी हुआ तारीखों में बदलाव
आगरा में  आज यानी 6 अक्टूबर 2022 गुरुवार को होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित कर दी गई. दरअसल, भारी बारिश के कारण ट्रैक पर फिसलन हो जाने के चलते सेना ने यह फैसला लिया. इसके चलते भर्ती रैली में शामिल होने एक दिन पहले ही आगरा पहुंचे झांसी और जालौन के 5,000 से ज्यादा कैंडिडेट्स को मायूस होकर लौटना पड़ा. वहीं, अब स्थगित की गई इस दौड़ का आयोजन 10 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा. 

Trending news