JKSSB Recruitment 2022: जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) की तरफ से कई सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है.
Trending Photos
JKSSB Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) की तरफ से कई सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के जरिए असिस्टेंट, कंप्यूटर असिस्टेंट, इंस्पेक्टर, मैकेनिक व इलेक्ट्रिशियन समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए जेकेएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट https://jkssb.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड 12 विभिन्न सरकारी विभागों में 772 पदों पर भर्तियां करेगा. बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, पदों के मुताबिक अगल-अलग शैक्षिक योग्यता तय की गई है. वहीं इन पदों के लिए 10वीं, 12वीं, बीएससी और आईटीआई कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 14 अगस्त 2022
2. ऑनलाइन आवेगदन करने की आखिरी तारीख - 14 सितंबर 2022
अधिकतम आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है. वहीं आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थी के लिए 43 साल और एक्स सर्विस मैन के लिए 48 साल अधिकतम आयु सीमा मान्य है.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 550 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 450 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही कुछ पदों के लिए स्किल और फिजिकल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा.