Sarkari Naukari 2022: इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती निकाली. इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 7 नवंबर 2022 से हो चुकी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कई पदों को भरा जाएगा. देखें डिटेल्स...
Trending Photos
IAF Agniveer vayu Recruitment 2022: युवाओं के लिए इंडियन एयरफोर्स जॉइन करने का शानदार मौका है. दरअसल, इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी ध्यान दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 7 नवंबर 2022 से होने जा रही है. यहां हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन एप्लीकेशन करने की लास्ट डेट 23 नवंबर 2022 है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कम ही दिन बचे हैं. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह है कि लास्ट डेट से पहले ही आवेदन कर दें.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ मैट्रिक, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा (इंजीनियरिंग) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट्स अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए.
आयु सीमा
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के तहत 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 के बीच जन्म लेने वाले कैंडिडेट्स ही आवेदन करने की है. नामांकन की डेट के मुताबिक कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 21 साल निर्धारित की गई है.
फिजिकल स्टैंडर्ड
ऊंचाई- न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेंटीमीटर
वजन- भारतीय वायु सेना के लिए लागू वजन ऊंचाई और उम्र के अनुपात में होना चाहिए.
चेस्ट - न्यूनतम चेस्ट की परिधि 77 सेमी और विस्तार कम से कम 5 सेमी होना चाहिए.
श्रवण- सामान्य श्रवण क्षमता होना चाहिए, यानी कि प्रत्येक कान से अलग-अलग 6 मीटर की दूरी से फुसफुसाहट सुनने में सक्षम होना.