JKPSC Mains Result 2022 Declared: जेकेपीएससी ने आज जम्मू एंड कश्मीर कंबाइंड कॉम्पिटिटिव मुख्य परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसमें कुल 648 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं.
Trending Photos
JKPSC Mains Result 2022 Declared: जेकेपीएससी मेन्स से जुड़ी बड़ी अपडेट है. दरअसल, जम्मू एंड कश्मीर लोक सेवा आयोग (Jammu and Kashmir Public Service Commission) ने आज यानी शनिवार 19 नवंबर 2022 को जम्मू एंड कश्मीर कंबाइंड कॉम्पिटिटिव मुख्य परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे इसका परिणाम चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि जेकेपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 648 कैंडिडेट्स को सफलता मिली है.
अब कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर देख कर सकते हैं. बता दें कि शार्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को अब पर्सनालिटी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
मुख्य परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
आपको बता दें कि जम्मू एंड कश्मीर कंबाइंड कॉम्पिटिटिव मुख्य परीक्षा 8 अप्रैल से 18 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी.
मुख्य परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स अब 5 दिसंबर 2022 से पर्सनालिटी टेस्ट में शामिल हो सकेंगे.
पर्सनालिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 1 दिसंबर को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने वाले कैंडिडेट्स के पर्सनालिटी टेस्ट के लिए ई-कॉल लेटर वेबसाइट से ही डाउनलोड किया जा सकेगा.
यहां आयोजित किया जाएगा पर्सनालिटी टेस्ट
पर्सनालिटी टेस्ट के लिए निर्धारित तारीख और समय कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत रूप से सूचित नहीं किया जाएगा. यह टेस्ट जम्मू में जेकेपीएससी कार्यालय में आयोजित किया जाएगा. टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आयु, शैक्षणिक योग्यता, कैटेगरी और दिव्यांगता से संबंधित डॉक्यूमेंट साथ लेकर आना होगा.
जेकेपीएससी मेंस रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले आप जेकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर विजिट करें.
यहां ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन के ‘जेके कंबाइंड कॉम्पिटिटिव (मेंस) एग्जामिनेशन 2021 के रिजल्ट’ पर क्लिक करें.
अब जेकेपीएससी मेंस का रिजल्ट का पीडीएफ फॉर्मेट में अवेलेबल होगा, इसे डाउनलोड करें.
इसमें चयनित कैंडिडेट्स के रोल नंबर है, इसे चेक कर लें.
इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.