beetroot as blush: क्या आपने कभी अपने रेगुलर मेकअप को चुकंदर से बदलने के बारे में सोचा है? आपको इस बात पर हैरानी हो रही होगी. लेकिन आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. इस लेख में आपको बताया जा रहा है कि आप किस तरह अपने चेहरे को चुकंदर की मदद से गुलाबी निखार दे सकती हैं.
Trending Photos
How to use beetroot as blush: गुलाबी गाल और होंठ कौन नहीं चाहता? लेकिन इसके लिए अपने चेहरे को केमिकल के हवाले कर देना, स्किन के साथ नाइंसाफी होगी. हम यहां जो आपको बता रहे हैं, उसे जानकर आपको जरूरी खुशी होगी. दरअसल, हम आपको एक ऐसे प्राकृतिक उत्पाद के बारे में बता रहे हैं, जिसका उपयोग करके आप ना केवल अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं, बल्कि स्किन को हेल्दी भी बना सकती हैं. जी हां, वो नेचुरल प्रोडक्ट चुकंदर है. अगर आप अपने गाल, होंठ या आंखों पर हानिकारक प्रोडक्ट नहीं लगाना चाहते हैं, तो आपको चुकंदर जरूर ट्राई करना चाहिए.
ब्लश की तरह यूज करें
आपके गाल आपके चेहरे का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और हर लड़की का सपना होता है कि उसके गाल गुलाबी और लाल हो जाएं, ताकि वह एक नया रूप पा सके. चुकंदर में बहुत ज्यादा रंग होता है और जब आप इसे आधे में काटते हैं तो यह आपके हाथों पर एक खूबसूरत फ्यूशिया गुलाबी रंग छोड़ता है, आप इसे अपने गाल पर ब्लश के तौर पर यूज कर सकती हैं.
कैसे बनाएं नेचुरल ब्लश :
1-2 कटे हुए चुकंदर लें.
2-3 चम्मच ग्लीसरीन
2 कम पानी
आप वैसलीन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
आप बर्तन पानी लें और उसे गैस पर रख दें.
अब एक दूसरा बर्तन लें और उसमें साफ कटे हुए चुकंदर रखें और एक कप नॉर्मल पानी डालें.
इसके बाद चुकंदर वाले बर्तन को गर्म पानी वाले बर्तन के ऊपर रख दें. इसे डबल ब्वॉइलिंग प्रोसेस भी कहते हैं.
जब आपको लगे कि चुकंदर का जूस निकल गया है तो उसे नीचे उतारें और पानी को छान लें.
अब इसे ठंडा होने दें और उसके बाद इसमें ग्लीसरीन मिलाकर किसी कंटेनर में रख दें.
कैसे लगाएं ?
आप अपने फेस को मॉस्चराइज करने के बाद उस पर ये नेचुरल ब्लश लगा सकती हैं. इसे आप लिप बाम की तरह भी यूज कर सकती हैं.