सर्दियों के पुराने कपड़ों को पहनने से पहले कर लें ये काम, धूल-बदबू का होगा काम तमाम
Advertisement
trendingNow12509138

सर्दियों के पुराने कपड़ों को पहनने से पहले कर लें ये काम, धूल-बदबू का होगा काम तमाम


Winter Preparation: सर्दी के कपड़ों को अलमारी या बैग से निकालकर तुरंत नहीं पहनना चाहिए, इससे पहले आपको कुछ तैयारियां करनी होंगी, ताकि ये आरामदायक और पहनने लायक बन सकें.

सर्दियों के पुराने कपड़ों को पहनने से पहले कर लें ये काम, धूल-बदबू का होगा काम तमाम

Winter Clothes: विंटर्स आते ही हम सभी अपनी वार्डरोब से पुराने गर्म कपड़े निकालते हैं, लेकिन इन्हें तुरंत पहनने से पहले कुछ खास तैयारियां करने की जरूरत होती है ताकि कपड़े साफ-सुथरे और पहनने के लायक बने रहें. सर्दियों के कपड़े लंबे समय तक अलमारी में रखे रहते हैं, जिससे उनमें धूल, बदबू और कीड़े जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए आपको ओल्ड विंटर क्लोथ के साथ क्या-क्या करना चाहिए. 

पहले करें ये काम, फिर पहनें पुराने विंटर आउटफिट्स

1. अच्छी तरह से साफ करना
बिना साफ किए पुराने कपड़े बिलकुल भी न पहनें, क्योंकि इससे स्किन से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. वूलेन क्लोथ को बेहद सावधानी से धोना चाहिए. ऊनी कपड़े, स्वेटर और जैकेट्स को हल्के डिटर्जेंट के साथ धोएं. इन कपड़ों को मशीन के बजाय हल्के हाथ से धोना बेहतर होता है, क्योंकि जेंटल क्लीन से ऑउफिट्स खराब नही होते. कोट, ब्लेजर या कुछ महंगे कपड़ों के लिए ड्राई क्लीनिंग का ऑप्शन भी अच्छा होता है.

1. धूप में सुखाना
अलमारी में रखे कपड़ों में नमी के कारण फफूंद या बदबू आ सकती है. ओल्ड वूलेन को दोबारा पहनने से पहले उन्हें कुछ घंटों के लिए धूप में रखना चाहिए. ऐसा करने से कपड़ों में आई नमी खत्म हो जाती है और इनमें नई ताजगी आ जाती है. 

3. कपड़ों की बदबू दूर करें
अक्सर सर्दियों के कपड़ों में लंबे समय तक बंद रहने के कारण एक अजीब सी बदबू आने लग जाती है. इसे दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. कपड़ों पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें और एक घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद कपड़े झाड़ लें और धूप में रख दें.

4. बटन और जिप की जांच करें
स्वेटर, जैकेट, और कोट्स में लगे बटन और जिप अक्सर समय के साथ ढीले या खराब हो सकते हैं. इन्हें पहनने से पहले एक बार अच्छे से चेक कर लें और अगर किसी बटन या जिप की मरम्मत की जरूरत है, तो उसे ठीक करवा लें.

5. लिंट रोलर का इस्तेमाल करें
पुराने कपड़ों पर लिंट या धूल जम जाती है, जिससे कपड़े पुराने लगने लगते हैं. लिंट रोलर का इस्तेमाल करके आप कपड़ों से धूल और रोएं हटा सकते हैं, जिससे कपड़े एकदम नए और चमकदार दिखें.

TAGS

Trending news