सबकी ख्वाहिश होती है कि उसका घर सबसे एस्थेटिक और यूनिक दिखे. हर इंसान अपने घर में सजाने के लिए कुछ न कुछ चीजें लगता है और वो चीज घर के लुक, उसकी सुंदरता को बढ़ाती है.
Trending Photos
सबकी ख्वाहिश होती है कि उसका घर सबसे एस्थेटिक और यूनिक दिखे. हर इंसान अपने घर में सजाने के लिए कुछ न कुछ चीजें लगता है और वो चीज घर के लुक, उसकी सुंदरता को बढ़ाती है. हालांकि इतने सारे ऑप्शन के कारण ये जानना मुश्किल हो सकता है कि कहां से शुरुआत करें, लेकिन कुछ ऐसे गाइड हैं जिनको फॉलो करके आप अपने लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं.
अपने घर में ऐसी सजावट की चीजें लगाए जो आपकी पर्सनालिटी को दिखती हो. जिससे आपका घर अट्रैक्टिव बने. अगर आप भी अपने घर को यूनिक बनाना चाहते है तो जरूर लेकर आये सजावट की ये चीजे.
1. डेकोरेटिव आर्ट
डेकोरेटिव आर्ट पीस आपकी दीवारों, साइड टेबल और यहां तक कि इसके खाली कोनों की खूबसूरती को बढ़ा सकता है. आप उन्हें अपने स्टडी रूम , लिविंग रूम, बेडरूम और एंट्री गेट पर भी लगा सकते है. ऐसी आर्ट से नजरे हटाए नहीं हटती. यदि आप एक आकर्षक लुक चाहते हैं तो अपने घर के लिए एक स्लीक, मॉडर्न डिजाइन चुनें जो आपके घर को क्लासी लुक देगा.
2. मिरर
मिरर आपके रूम में लाइट रिफ्लेक्ट करते है और आपको बड़ी जगह का एहसास दिलाते है. मिरर अलग-अलग फ्रेम्स में आते है जैसे लकड़ी, मैटेलिक और वॉल आर्ट भी शामिल है. ये सब सजावट की चीजें आपके रूम का लुक एनहान्स कर देती है.
3. कालीन
कालीन काफी अलग-अलग मटेरियल, साइज और शेप में आते हैं. अगर आपको ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो आप कश्मीरी कालीन इस्तेमाल कर सकते है. आप अपने घर को मॉडर्न लुक देना चाहते है तो फर वाले कालीन डेकोरेट कर सकते है. ये आपके घर को एक शानदार लुक देने में मदद करेगा.
4. फूलदान
फूलदान घर की सजावट का सबसे अच्छा और सुंदर डेकोरेटिव आइटम माना जाता है. ये बाजार में अलग शेप्स, साइज, डिजाइन में मिलते हैं. इसलिए उन्हें चुनना आसान है. आप डिफरेंट तरीके के ट्रांसपेरेंट और नॉन-ट्रांसपेरेंट रंगों में से चुन सकते हैं और उन्हें असली या सिंथेटिक फूलों से सजा भी सकते हैं. फूलदान किसी कोने, टेबल या शेल्फ को सजाने का एक बेहतरीन तरीका है.
5. पीतल और तांबे की सजावट
मैटेलिक और ऑर्नामेंट्स आपके घर को डैजलिंग और एलिगेंट लुक दे सकते है. कॉपर और ब्रास एक अलग डिजाइन और शाइन से बने हुए होते है जो आपके घर में आपको शांत माहौल देने में मदद करते है.