House Cleaning: सर्दियों के दिनों में घरों में गंदगी जमा हो जाती है. अगर इससे पहले ही हम कुछ तरीके अपना लें तो सर्दियों में घर गंदा नहीं होगा और ठंड के दिन आराम से गुजरेंगे.
Trending Photos
Cleaning In Winter: सर्दियों के दिनों में काम करने में बड़ा आलस आता है. मन करता है कि बस किसी गर्म कपड़ों में बैठे रहो और कुछ न करो. मगर इन दिनों में नमी की वजह से घर में गंदगी भी काफी होती है और अगर घर गंदा हो जाए तो सफाई तो करनी ही पड़ती है. इन दिनों में घर की सफाई करना मुश्किल होता है. इसलिए अगर सर्दियों का मौसम आराम से बैठकर गुजारना चाहते हैं तो मौसम के पूरी तरह से आने से पहले ही कुछ काम निपटा लीजिए, जिससे सर्दियों में एक्स्ट्रा मेहनत करने से बच जाएंगे.
खिड़कियों की सफाई
सर्दियों में नमी की वजह से धूल ज्यादा चिपकती है. सबसे पहले ये धूल खिड़कियों को गंदा करती है. अगर खिड़कियों को धूल से बचाना है तो इनको सर्दियों से पहले साफ कर विंडो मेश लगा लें. विंडो मेश सर्दियो, धूल और मच्छरों सभी से बचाएंगी.
चिमनी की सफाई
सर्दियों में किचन का काम बढ़ जाता है. पानी गर्म करना हो, पकोड़े तलना हो या फिर सबके लिए किचन की जरूरत ही पड़ती है. ऐसे में किचन और घरों में भांप और धुआं जम जाता है. अगर किचन की चिमनी ठीक से काम न करे तो किचन में गंदगी जम जाती है इसलिए सर्दियों से पहले चिमनी की सफाई करें.
पंखे की सफाई
इन दिनों में पंखों का इस्तेमाल भलें ही न होता हो, लेकिन बंद पंखे भी गंदे हो जाते हैं. पंखों को साफ करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करें. इससे पंखों में लगी जिद्दी धूल भी साफ हो जाएगी.
शीशों की सफाई
खिड़कियों और दरवाजों के साथ मेक-अप रूम के शीशे भी सर्दियों के कोहरे की वजह से गंदे पड़ जाते हैं. इन शीशों को हाइड्रोजन पेरोक्साइड से साफ करें. कांच से धूल निकल जाएगी और वे नए की तरह चमकने लगेंगे.
गद्दे और रजाई
सर्दियों में गद्दे और रजाई के बिना काम चल पाना मुश्किल होता है. इन दिनों में नमी की वजह से बिस्तर बदबू भी मारने लगते हैं. अगर सर्दियों में बिस्तरों को साफ रखना है तो सर्दियों का मौसम आने से पहले ही बिस्तरों को धूप में सुखा लें. सर्दियों में धूप भी मुश्किल से निकलती है ऐसे में बीच में बिस्तरों से बदबू नहीं निकलेगी.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर