Hair Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर एग शैंपू बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये शैंपू पॉकेट फ्रैंडली होने के साथ-साथ बालों को हेल्दी बनाए रखने में भी मददगार होता है, तो चलिए जानते हैं एग शैंपू कैसे बनाएं.
Trending Photos
How To Make Egg Shampoo: गर्मियां आते ही धूप, प्रदूषण, धूल-मिट्टीव और पसीने की वजह से आपके बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं. ऐसे में अगर बालों की उचित देखभाल न करें तो आपके बाल डैंड्रफ और झड़ते बालों का शिकार हो जाते हैं. कई बार आपकी इस समस्या को हार्मफुल शैंपू के उपयोग से भी बढ़ावा मिलता है. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर एग शैंपू बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये शैंपू पॉकेट फ्रैंडली होने के साथ-साथ बालों को हेल्दी बनाए रखने में भी मददगार होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Egg Shampoo) एग शैंपू कैसे बनाएं....
एग शैंपू बनाने की आवश्यक सामग्री-
बेकिंग सोडा
ऑलिव ऑयल
नींबू का रस
2 अंडे
एग शैंपू कैसे बनाएं? (How To Make Egg Shampoo)
एग शैंपू बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 अंडे लें.
फिर आप इसको एक बाउल में फोड़कर अच्छी तरह से फेट लें.
इसके बाद जब शैंपू में फोम नजर आने लगे, तो आप बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं.
फिर आप इसमें ऑलिव ऑयल डालें और अच्छी तरह से मिला दें.
इसके बाद आप इसमें नींबू का रस डालें और अच्छी तरह से मिला दें.
अब आपका होममेड एग शैंपू बनकर तैयार हो चुका है.
फिर आप तैयार शैंपू को एक बोतल में भरकर स्टोर कर लें.
इसके बाद आप इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्छी तरह से शेक करें.
फिर आप इसको बालों में लगाकर अच्छी तरह से धो लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं