Advertisement
trendingPhotos2002137
photoDetails1hindi

Hair Tips: झाडू जैसे खराब बालों को बनाना चाहते हैं सिल्की और मजबूत, तो अंडे के साथ लगाएं ये 5 चीजें

लड़कियों के लिए बाल काफी जरूरी होती हैं उनसे खूबसूरती निखार कर आती है बालों की खूबसूरती काफी ज्यादा ही मायने रखती है. कई बार लड़कियां बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है और सारे बाल खराब हो जाते हैं लेकिन अगर आप बालों को खूबसूरत रखना चाहते हैं तो आपको बालों में अंडे के साथ कुछ चीजों को लगाना चाहिए.

दही

1/5
दही

आपके बालों को सिल्की और मजबूत बनाने के लिए अंडा काफी जरूरी होता है इससे आपके बालों को पोषण मिलात है अंडा के साथ आपको दही मिलाकर लगाना चाहिए.

नींबू

2/5
नींबू

अंडा के साथ आप नींबू भी मिलाकर लगा सकते हैं इसको लगाने से बाल काफी तेजी से लंबे होते हैं और बालों को मजबूती भी मिलती है विटामिन भी से भरपूर अंडा बालों को लंबा करने में मदद करेगा. 

 

शहद

3/5
शहद

ऐसा कहा जाता है की अंडे के साथ आपको शहद को लगाना चाहिए इसको लगाने से आपके बाल काफी तेजी से बढ़ते हैं और टूटना भी बंद हो जाते हैं आपको लगाना चाहिए.

नारियल तेल

4/5
नारियल तेल

नारियल तेल भी बालों को मजबूत करने के लिए काफी फायदेमंद होता है इसलिए आप इसको अंडे के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं इससे आपके खराब सारे बाल ठीक हो जाते हैं.

ऐलोवेरा

5/5
ऐलोवेरा

ऐलोवेरा बालों को शाइन करता है इसलिए आपको बालो में अंडे के साथ-साथ आपको बालो में ऐलोवेरा को मिलाकर लगाना चाहिए.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़