Advertisement
trendingPhotos2092233
photoDetails1hindi

पैरों की गंदगी को साफ करने के लिए केले के छिलके हैं बड़े काम की चीज, घर पर ही ऐसे करें पेडिक्योर

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पैरों का ध्यान रखना काफी लोग भूल ही जाते हैं. पैरों में काफी गंदगी जमा हो जाती है. हम सब लोग केला खाने के बाद छिलके को फेंक देते हैं, लेकिन आपको बता दें इसके काफी फायदे आपको देखने को मिल जाएंगे. केले के छिलकों से आप अपने गंदे पैरों को साफ कर सकते हैं. आपके बाताते हैं आप कैसे घर पर ही पेडिक्योर करके पैरों को खूबसूरत बना सकते हैं.

केले के छिलके

1/5
केले के छिलके

पैरों की डेड स्किन को निकालने के लिए केले के छिलके काफी फायदेमंद होते हैं. इनमें पौटेशियम, अमीनो एसिड्स, विटामिन भरपूर पाएं जाते हैं. केले के छिलकों को आप अच्छी तरह से पैरों में घिस लें.  डेड स्किन सेल्स हट जाएंगे.

 

पैरों पर मास्क

2/5
पैरों पर मास्क

केले के छिलकों को काटकर उसमें शहद डालकर पैरों में अच्छी तरह घिसने से पैर एकदम साफ हो जाते हैं. पैरों पर मास्क की तरह पर इसे लगा सकते हैं.  पैरों की चिपचिपाहट को भी ये दूर कर देता है.

पैरों की अच्छी सफाई

3/5
पैरों की अच्छी सफाई

पैरों की अच्छी सफाई करने के लिए आपको पैरों पर केले के छिलके को अच्छी तरह से घिस लेना चाहिए. इसके बने स्क्रब को उंगलियों में लेकर 10-15 बार घिस लेना चाहिए.

पैरों पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं

4/5
पैरों पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं

केले के छिलकों को काटकर एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाने से पैर काफी चमकदार बन जाएंगे. पैरों पर 15 से 20 मिनट तक आपको इसको लगाना चाहिए.

 

पेडिक्योर

5/5
पेडिक्योर

घर पर भी आप आसानी से पेडिक्योर कर सकते हैं, जिससे आपके पैसे बाहर जाकर ज्यादा खर्च भी नहीं होंगे और आसानी से मिनटों में साफ कर सकते हैं.  

 

 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़