Advertisement
trendingPhotos2461695
photoDetails1hindi

भारतीय सेना का 'ऑपरेशन पोलो', अमेरिका को चटा दी धूल, इस चौकड़ी ने दिलाई जीत

Indian Army Team: 4 अक्टूबर को एक तरफ फैंस क्रिकेट से सुपर संडे का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ इंडियन आर्मी ने अपने गेम से सभी को हैरान कर दिया है. इंडियन आर्मी और अमेरिकन आर्मी के बीच पोलो के गेम में टक्कर हुई जिसमें भारतीय सैन्य अधिकारियों की चौकड़ी ने दमदार प्रदर्शन कर खलबली मचा दी. 

 

एरिना पोलो टीम का जलवा

1/4
एरिना पोलो टीम का जलवा

लेकसाइड पोलो क्लब में आयोजित मुकाबले में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. भारतीय सेना की एरिना पोलो टीम ने अमेरिकी टीम को कड़ी चुनौती पेश की. कांटे की टक्कर के बाद अंत में एरिना पोलो टीम का जलवा देखने को मिला.

 

भारत की बड़ी जीत

2/4
भारत की बड़ी जीत

शुरुआत में एरिना पोलो टीम और अमेरिका के बीच बराबरी का मैच चल रहा था. लेकिन बाद में भारत ने बढ़त बना ली. एरिना पोलो टीम ने अमेरिका को 13-10 के स्कोर से मात दी.

 

4 खिलाड़ी थे शामिल

3/4
4 खिलाड़ी थे शामिल

भारतीय टीम में सेना के 4 लेफ्टिनेंट कर्नल शामिल थे. लेफ्टिनेंट कर्नल पृथ्वी सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल यतिंदर कुमार, मेजर मृत्युंजय सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल आरके गौतम ने अमेरिकी टीम पर जीत में अपना बड़ा योगदान दिया.

 

10 के बाद फुस्स हुई अमेरिका

4/4
10 के बाद फुस्स हुई अमेरिका

मेजर मृत्युंजय सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल आरके गौतम ने कमाल का प्रदर्शन किया. दोनों अधिकारियों ने घोड़ा दौड़ाने के शानदार कौशल भी दिखाया. अमेरिका की टीम 10 के बाद आगे बढ़ने में नाकामयाब साबित हुई.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़