Slap Therapy Benefits: क्या चेहरे को थप्पड़ मारकर सुंदर बनाया जा सकता है? जी हां, आज हम आपको स्लैप थेरिपी के बारे बताने वाले हैं. इसको करने का सही तरीका क्या है और इससे आपको क्या फायदे मिलेंगे, आइए इन सभी चीजों के बारे में जानते हैं.
Trending Photos
Skin tips: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनें. इसके लिए लोग बहुत सारे महंगे प्रोडक्ड्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करवाते हैं. आजकल देश-विदेश में एक थेरिपी काफी ट्रेंड में हैं जिसको स्लैप थेरेपी कहते हैं. इस थेरेपी में चेहरे पर हल्के हाथों से थप्पड़ मारे जाते हैं. आइए जानते हैं कि ये थेरेपी क्या है और इसके इसको करने से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं.
स्लैप थेरिपी क्या है
स्लैप थेरिपी को हिंदी में थप्पड़ चिकित्सा भी कहते हैं. इसमें हल्के हाथों से चेहरे पर थप्पड़ मारा जाता है. थप्पड़ मारने के कारण चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन सही से हो पाता है. इस थेरेपी को ज्यादातर महिलाएं करती हैं.
स्लैप थेरेपी के फायदे
स्लैप थेरेपी करने से स्किन मुलायम होती है. इसके अलावा जिन लोगों को झुर्रियों की समस्या है उन्हें भी इस थेरेपी की को जरूर करना चाहिए. हल्के हाथों से थप्पड़ मारने के कारण के चेहरे की मांसपेशियां एक्टिव हो जाती हैं जिसके कारण ब्लड सर्कुलेशन सही से हो पाता है. ये थेरेपी चेहरे को ग्लोइंग बनाती है. इसके अलावा हल्के हाथ से थप्पड़ मारने से आपको पिंपल्स आदि से भी छुटकारा मिलता है.
इस तरह से करें स्लैप थेरिपी
इस थेरिपी में आपको प्रेशर के बारे में हमेशा ही सावधानी बरतनी होगी. बहुत हल्के हाथों से चेहरे पर 50 थप्पड़ मारें. इस बात का भी ध्यान रखें कि जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है वो इसे करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. आप चाहे तो इसे खुद घर पर कर सकते हैं या फिर सलून या स्पा जाकर भी करवा सकते हैं. इस थेरेपी को करने से पहले चेहरे को सादे पानी से साफ कर लें. उसके बाद हल्के हाथों से चेहरे पर थप्पड़ मारें.
यहां से शुरू हुई थी थेरेपी
इस थेरेपी की शुरुआत सबसे पहले साउथ कोरिया से हुई थी. अब यह थेरेपी धीरे-धीरे बहुत पॉपुलर हो गई है क्योंकि यह स्किन को सॉफ्ट बनाने और पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर