DNA: गरबा पंडाल में बवाल, मुस्लिम युवक को आखिर बजरंग दल वालों ने क्यों पीटा?
Advertisement
trendingNow12460922

DNA: गरबा पंडाल में बवाल, मुस्लिम युवक को आखिर बजरंग दल वालों ने क्यों पीटा?

Garba News: पंडालों से असामाजिक तत्वों की एंट्री बैन होनी चाहिए.. लेकिन जब पंडालों की सुरक्षा पुलिस और प्रशासन को संभालनी है...वो वहां पर मौजूद है...उसके बावजूद धर्म के नाम पर जो लोग मारपीट कर रहे है...लोगों के घसीटकर बाहर निकाल रहे हैं क्या ये जायज है.

DNA: गरबा पंडाल में बवाल, मुस्लिम युवक को आखिर बजरंग दल वालों ने क्यों पीटा?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गरबा पंडाल के बाहर एक युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया.. वहीं झांसी में गरबा पंडाल के बाहर हंगामा खड़ा हो गया.. तो बिलासपुर में डांडिया कार्यक्रम का ही विरोध किया गया.. लेकिन शहर शहर गरबा को लेकर बखेड़ा क्यों खड़ा हो गया है. गरबा पंडालों के बाहर खड़ी ये फौज किसकी है.. क्यों ये लोग पिटाई से लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.. कौन हैं ये लोग.. कहां से आते हैं.. और ऐसे क्यों करते हैं.

दरअसल गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं की एंट्री को रोकने के लिए विश्न हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कानपुर शहर में रेकी कर रहे थे. तभी एक पंडाल में मुसलमान होने के शक के आधार पर एक को इन्होंने दौड़ा दौड़ाकर पीट दिया. यहां सवाल उठता है कि आखिर वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने इस मुस्लिम युवक को क्यों पीटा..क्या इस मुस्लिम युवक ने किसी के साथ छेड़खानी की. जानकारी के मुताबिक इस मुस्लिम युवक पर ऐसा कोई आरोप नहीं लगा था.. न ही पुलिस को ऐसी कोई तहरीर दी गई है.. ऐसे में वीएचपी के कार्यकर्ताओं को पिटाई करने का हक किसने दिया.

सवाल कानपुर पुलिस से की जब शहर में वीएचपी के कार्यकर्ता या यूं कहें की कार्यकर्ता की वेश में गुंडे पंडालों में जा जाकर चेकिंग और फिर मारपीट कर रहे थे तब पुलिस कहां थी. किसी भी व्यक्ति को अपने हाथ में कानून लेने का अधिकार नहीं है. पुलिस भी कह रही है कि किसी को कानून लेने का कोई अधिकार नहीं है तो फिर ऐसे में वीएचपी के कार्यकर्ता किस हक से किसी की पिटाई कर रहे हैं.

झांसी में भी गरबा पंडाल के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ता आ धमके. गरबा पंडाल के अंदर जाकर लोगों की चेकिंग की.. और एक मुस्लिम युवक को धर दबोचा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को पकड़ा.. और फिर उसे अपशब्द कहे.. हद तो तब हो गई जब पुलिस के सामने ही बजरंग दल के कार्यकर्ता युवक को इंटेरोगेट करने लगे. पुलिस है.. प्रशासन है.. तो फिर आप यहां क्या कर रहे हैं.. 

गरबा पंडाल में आयोजक जिसे चाहे आने दें.. तो फिर बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की तरह बजरंग दल ने मुसलमानों की एंट्री बैन करने का ठेका क्यों उठाया है. प्रोग्राम के लिए अगर परमिशन लिया गया है.. सब की अपनी स्वतंत्रता है.. उसमें परमिशन की गाइडलाइंस का अगर पालन किया जा रहा है.. उस इनकी दख्लअंदाजी नहीं रहेगी..पुलिस भी कर रही है जब गाइडलाइंस का पालन हो रहा है तो इनकी दख्लअंदाजी की जरूरत नहीं है

अब बिलासपुर से आई इन तस्वीरों को देखिए.. यहां एक गरबा पंडाल में आयोजकों ने सिंगर दानिश खान को आमंत्रित किया था.. लेकिन डांडिया प्रोग्राम में मुस्लिम सेलिब्रेटी गेस्ट के आने से हिंदू संगठन नाराज हो गए.. और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां सुर ताल में भी हिंदू मुसलमान की दीवार खड़ी कर दी गई. आज अगर मोहम्मद दानिश गाना गाया.. तो 500 लोगों को लेकर आओ. पर्व त्योहार का माहौल है.. लोग एक दूसरे के साथ मिल जुलकर त्योहार मना रहे हैं.. ऐसे में इस दौरान मजहबी दीवार खड़ी करना कितना जायज है..
ब्यूरो रिपोर्ट.. जी मीडिया

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news