अपने फ्रिज को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां बिजली स्थिर रहे. अगर बिजली बार-बार आती-जाती है यानी फ्लक्चुएट होती है, तो आपके फ्रिज के अंदर का हिस्सा जो ठंडा रखता है, उस पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है. इस दबाव की वजह से फ्रिज में धमाका होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, हमेशा कोशिश करें कि आपका फ्रिज ऐसी जगह पर हो जहां बिजली की सप्लाई सही से हो.
अगर आपके फ्रिज में बार-बार बर्फ जम रही है, तो आपको थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है। जब फ्रिज में बर्फ जमती है तो आपको उसे कुछ-कुछ समय पर खोलकर हवा लगानी चाहिए. ऐसा करने से फ्रिज के अंदर का तापमान थोड़ा बढ़ जाएगा और बर्फ जमने की रफ्तार कम हो जाएगी.
अगर आपके फ्रिज में कोई खराबी आ जाए, खासकर अगर फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन ध्यान रखें कि फ्रिज की मरम्मत हमेशा कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर पर ही करवाएं. वहां आपको असली पुर्जे मिलेंगे जो आपके फ्रिज के लिए बिल्कुल सही होंगे. अगर आप लोकल मार्केट से पुर्जे खरीदकर लगवाते हैं तो हो सकता है कि वो आपके फ्रिज के लिए सही न हों और फ्रिज में धमाके का खतरा बढ़ जाए.
अगर आपका फ्रिज काफी समय से खाली पड़ा है और आपने इसे बंद नहीं किया है, तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए. जब आप फ्रिज को फिर से इस्तेमाल करना चाहें तो सबसे पहले इसे बंद कर दें. कुछ देर बाद इसे फिर से चालू करें. ऐसा करने से फ्रिज में किसी भी तरह की समस्या होने का खतरा कम हो जाता है.
अपने फ्रिज का तापमान हमेशा बहुत ज्यादा कम न रखें। अगर आप फ्रिज का तापमान बहुत कम रखेंगे तो फ्रिज का वह हिस्सा जो ठंडक पैदा करता है, उसे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. इससे फ्रिज का वह हिस्सा बहुत गर्म हो जाएगा और फटने का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए, फ्रिज का तापमान हमेशा सामान्य ही रखें.
अपने फ्रिज को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां हवा आराम से आ जा सके और जगह भी थोड़ी खुली हो. अगर आप फ्रिज को ऐसी जगह पर रखेंगे जहां हवा नहीं जा सकती और जगह बहुत कम है, तो अगर फ्रिज में गैस लीक हो जाए तो ये गैस पूरे कमरे में फैल जाएगी और अगर इस गैस में आग लग गई तो फ्रिज में धमाका हो सकता है. इसलिए, फ्रिज को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां हवा आराम से आ जा सके.
ट्रेन्डिंग फोटोज़