Advertisement
trendingPhotos2531402
photoDetails1hindi

Fridge में ब्लास्ट! छोटी सी गलती से उड़ जाएंगे परखच्चे, हो जाएं आज ही सावधान

Fridge Blast: रेफ्रिजरेटर हमारे घरों की रसोई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम सभी इसे रोजाना इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह हमारे लिए खतरा भी बन सकता है? अगर आप रेफ्रिजरेटर को लेकर लापरवाही करते हैं तो यह आपके लिए और आपके परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. कई बार रेफ्रिजरेटर में विस्फोट होने की घटनाएं सामने आती हैं. यह बहुत ही गंभीर मामला है. इसलिए, यह बहुत जरूरी है कि हम रेफ्रिजरेटर को सही तरीके से इस्तेमाल करें और इसकी देखभाल करें. आइए बताते हैं रेफ्रिजरेटर में ब्लास्ट के कारण…

 

फ्लक्चुएशन की वजह से

1/6
फ्लक्चुएशन की वजह से

अपने फ्रिज को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां बिजली स्थिर रहे. अगर बिजली बार-बार आती-जाती है यानी फ्लक्चुएट होती है, तो आपके फ्रिज के अंदर का हिस्सा जो ठंडा रखता है, उस पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है. इस दबाव की वजह से फ्रिज में धमाका होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, हमेशा कोशिश करें कि आपका फ्रिज ऐसी जगह पर हो जहां बिजली की सप्लाई सही से हो.

न जमने दें ज्यादा बर्फ

2/6
न जमने दें ज्यादा बर्फ

अगर आपके फ्रिज में बार-बार बर्फ जम रही है, तो आपको थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है। जब फ्रिज में बर्फ जमती है तो आपको उसे कुछ-कुछ समय पर खोलकर हवा लगानी चाहिए. ऐसा करने से फ्रिज के अंदर का तापमान थोड़ा बढ़ जाएगा और बर्फ जमने की रफ्तार कम हो जाएगी.

लोकल पार्ट लगवाने से

3/6
लोकल पार्ट लगवाने से

अगर आपके फ्रिज में कोई खराबी आ जाए, खासकर अगर फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन ध्यान रखें कि फ्रिज की मरम्मत हमेशा कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर पर ही करवाएं. वहां आपको असली पुर्जे मिलेंगे जो आपके फ्रिज के लिए बिल्कुल सही होंगे. अगर आप लोकल मार्केट से पुर्जे खरीदकर लगवाते हैं तो हो सकता है कि वो आपके फ्रिज के लिए सही न हों और फ्रिज में धमाके का खतरा बढ़ जाए.

खाली फ्रिज रखने से

4/6
खाली फ्रिज रखने से

अगर आपका फ्रिज काफी समय से खाली पड़ा है और आपने इसे बंद नहीं किया है, तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए. जब आप फ्रिज को फिर से इस्तेमाल करना चाहें तो सबसे पहले इसे बंद कर दें. कुछ देर बाद इसे फिर से चालू करें. ऐसा करने से फ्रिज में किसी भी तरह की समस्या होने का खतरा कम हो जाता है.

ज्यादा टेम्परेचर सेट करने से

5/6
ज्यादा टेम्परेचर सेट करने से

अपने फ्रिज का तापमान हमेशा बहुत ज्यादा कम न रखें। अगर आप फ्रिज का तापमान बहुत कम रखेंगे तो फ्रिज का वह हिस्सा जो ठंडक पैदा करता है, उसे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. इससे फ्रिज का वह हिस्सा बहुत गर्म हो जाएगा और फटने का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए, फ्रिज का तापमान हमेशा सामान्य ही रखें.

वेंटिलेशन में रखें

6/6
वेंटिलेशन में रखें

अपने फ्रिज को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां हवा आराम से आ जा सके और जगह भी थोड़ी खुली हो. अगर आप फ्रिज को ऐसी जगह पर रखेंगे जहां हवा नहीं जा सकती और जगह बहुत कम है, तो अगर फ्रिज में गैस लीक हो जाए तो ये गैस पूरे कमरे में फैल जाएगी और अगर इस गैस में आग लग गई तो फ्रिज में धमाका हो सकता है. इसलिए, फ्रिज को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां हवा आराम से आ जा सके.

ट्रेन्डिंग फोटोज़